*_वर्तमान न्यूज़ नीरज अवस्थी की रिपोर्ट कानपुर: थाना बादशाही नाका पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल और एक फरार_*
_पुलिस की शातिर अपराधी राजू उर्फ मेहताब से कोपरगंज तिराहे से पीछा कर सुजातगंज क्रासिंग के पास मुठभेड़ में शातिर मेहताब के पैर पर लगी गोली और दूसरा साथी हुआ फरार_
_मुठभेड़ में शातिर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिये अस्पताल भेजा_
_अपराधी राजू उर्फ मेहताब पर रायबरेली, उन्नाव और कानपुर में लूट,डकैती,चोरी गैंगेस्टर जैसों कई संगीन धाराओं में मुकदमे है दर्ज_